9 साल से लोकायुक्त की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने किया प्रदर्शन, बोले- मंत्री, विधायक और अधिकारियों को बचाने की कोशिश
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में पिछले 9 सालों से लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किया गया है। मामले को लेकर शहर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरे देश में मध्य प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट पेश नहीं की जा रही है। रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने की बातें को बल मिल रहा है। वहीं इससे ऐसा लगता है कि जानबूझकर मंत्री, विधायक और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कोशिश हो रही है।
शराबी पिता को बेटे ने उतारा था मौत के घाटः हाथापाई के दौरान एक गोली लगने के बाद बेटे ने
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष पी जी नाजपांडे ने बताया कि आरोपी मंत्री, विधायक और अधिकारियों की लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट 9 साल से विधानसभा के पटल पर नहीं रखी गई है। इसी मुद्दे को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मंच के कार्यकर्ता हाथों पर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि- रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई तो पूरे मध्य प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो फिर कोर्ट की शरण ली जाएगी। मामले को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के एक ज्ञापन भी सौंपा है।
बीजेपी नेता के बिगड़े बोलः पालिका के कार्यक्रम में विधायक ने कहा- मैं अपनी पर आ गया तो पायजामे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H