PCC चीफ ने PM मोदी की लिखा पत्र: मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग, इन जिलों में भी कांग्रेसियों ने जताया विरोध


कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. इसके अलावा, भोपाल, रतलाम, खंडवा और श्योपुर जिले में कांग्रेसियों ने मंत्री का पुतला दहन कर मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की है.

जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा- भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहकर घृणित और राष्ट्र-विरोधी बयान, न केवल एक गंभीर अपराध है. बल्कि भारतीय सेना की गरिमा, देश की एकता और सामाजिक सद्भाव पर भी खुला हमला है. यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, सांप्रदायिक विद्वेष और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का भी नमूना है. जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि, विशेषकर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह अयोग्य सिद्ध करता है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है. ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेना और जन भावनाओं का भी अपमान है.

मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल

जीतू पटवारी ने लिखा- अत्यंत आपत्तिजनक यह भी है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस मामले पर आपराधिक और अति निंदनीय चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी सोची-समझी निष्क्रियता और बयान का मौन समर्थन इस असहनीय अपराध को और गंभीर बना रहा है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि भाजपा भारतीय सेना के सम्मान और प्रदेश की जनता की भावनाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री की यह प्रायोजित चुप्पी उनके नेतृत्व पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.

PCC चीफ ने की ये मांग

पीसीसी चीफ ने लिखा- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस घृणित बयान और मुख्यमंत्री की शर्मनाक चुप्पी की निंदा करती है और निम्नलिखित मांगें करती है.

  • मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.
  • मंत्री विजय शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर्नल सोफिया कुरैशी से सार्वजनिक माफी मांगें.
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बयान के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करें और इस अपराध के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी लें.
  • पीएमओ इस तरह के बयानों को रोकने के लिए नीतिगत व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इन्हें गंभीर अपराध की श्रेणी में सूचीबद्ध करे.

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने आगे लिखा- हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गई, तो मप्र कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन शुरू करेगी. हम सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा के लिए जनता की आवाज को भी बुलंद करेंगे. असहमति के इस मुखर आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी. मुझे विस्तार से यह दोहराने की आवश्यकता नहीं है कि यह समय भारतीय सेना के सम्मान और देश की एकता की रक्षा का है. इसलिए, हम आपसे अपेक्षा करते हैं कि विजय शाह के अक्षम्य अपराध पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें.

शब्बीर अहमद, भोपाल. राजधानी में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विजय शाह का पुतला फूंका और कर्नल के समर्थन में “देश की बेटी जिंदाबाद” और “देश की बहू जिंदाबाद” के नारे लगाए.

सुशील खरे, रतलाम. शहर के कोर्ट चौराहे पर कांग्रेसियों ने पहले जमकर नारेबाजी की. फिर उनके फोटो पर चप्पलों से मारा और कुचला. बाद में मंत्री का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पुलिस मंत्री शाह के पुतले बचाती नजर आई. जिसका विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री का बचाव करने का आरोप लगाया.

फोटो पर पोती कालिख

इमरान खान, खंडवा. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय के सामने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग करते हुए मंत्री के फोटो पर कालिख पोती. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी बहस भी हुई. महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी ने मंत्री विजय शाह के बयान को घटिया और गंदा बताया है. उन्होंने कहा कि सबसे पीड़ा दायक उनका माफी मांगने का अंदाज था. जिसमें वह हंसते हुए अपने बयान पर माफी मांग रहे थे.

युवा कांग्रेस नहीं सहेगी बहन-बेटियों का अपमान

आरिफ शेख, श्योपुर. कांग्रेस के युवा मोर्चा ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका है. युवा कांग्रेस का कहना है कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारत की बेटी है. देश और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने वाली भारत की बेटी को आतंकवादियों की बहन बताना शर्मनाक है. युवा कांग्रेस बहन-बेटियों का अपमान नहीं सहेगी.

पद से इस्तीफा देने की मांग

सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर). अग्रसेन चौराहे पर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विजय शाह का पुतला दहन किया और मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की.

मंत्री विजय शाह ने दिया था ये बयान

दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी.’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे. इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.’

मंत्री ने मांगी माफी

हालांकि, मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं. विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है. मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *