Bhopal Metro NEWS – मेट्रोपॉलिटन रीजन में डेवलपमेंट के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रोपॉलिटन रीजन के डेवलपमेंट पर काम शुरू हो गया है। भोपाल के आसपास के कुछ जिलों को मिलाकर भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन बनाया जा रहा है। कमिश्नर श्री संजीव सिंह ने इसके डेवलपमेंट के लिए सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है। कलेक्टर को निर्देश दिया है कि वह BMR के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें।
भोपाल को भारत का आधुनिक शहर बनाएंगे
संभागायुक्त श्री सिंह ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन के रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार करने सम्बन्धी बैठक ली। बैठक में भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री श्यामवीर सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती अंजु अरूण कुमार, संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री विनोद यादव एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने चार चरणों में तैयार किए जा रहे प्लान में प्रारंभिक चरण एवं द्वितीय स्थिति विश्लेषण चरण को अहम बताते हुए आकडों के समुचित संग्रहण और विश्लेषण पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी प्रस्तावित परियोजनाओं और गतिविधियों को इस रीजनल डेवलपमेंट प्लान में सम्मिलित करें ताकि समग्र और व्यवहारिक रोड मैप तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन का रीजनल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट प्लान, न केवल राजधानी क्षेत्र में सुव्यवस्थित शहरीकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार, निवेश, पर्यटन और आधारभूत ढांचे के विकास को भी नई दिशा देगा।
बैठक में सीईओ भोपाल विकास प्राधिकरण श्री श्यामवीर सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तावित योजना की जानकारी दी।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।