ढाबे पर पार्टी करना यूपी एसटीएफ को पड़ा भारी: मैहर में हथकड़ी समेत भागा आरोपी, पेशी के लिए महाराष्ट्र से UP ले जा रही थी पुलिस
तनवीर खान, मैहर। ढाबे पर खाना खाना यूपी एसटीएफ पुलिस को भारी पड़ गया। दरअसल, खाकी की कस्टडी से एक आरोपी हथकड़ी समेत भाग निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी को पेशी के लिए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रही थी। इस दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से सोमवार शाम को चार सशस्त्र पुलिसकर्मी आरोपी जयदीप गायकवाड़ को सांगली से यूपी ले जा रहे थे। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमदरा में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस टीम न्यू आदित्य ढाबे पर खाना खाने रुके, जहां से आरोपी फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या: कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, दरवाजा खोलकर देखा तो सन्न रह गए सभी
आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तलाश में जुट गए। जब आरोपी नहीं मिला तो स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। अमदरा थाना प्रभारी रेनू मिश्रा ने अपनी टीम के साथ तलाश अभियान शुरू कर दिया है। मैहर, कटनी और सतना समेत आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो शेयर कर लोगों से मदद मांगी जा रही है।
ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ाई महिला पटवारी: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगी थी 36 हजार की घूस
जौनपुर पुलिस को भी आरोपी के फरार होने की सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि आरोपी जयदीप को महाराष्ट्र के सांगली से प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश किया जाना था। यह पहला मौका नहीं है जब वह पुलिस कस्टडी से भागा है। इससे पहले भी वह एक बार पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H