‘भगवा बिस्तर बाबा’ का वीडियो वायरलः चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिस्तर डालकर लेटते नजर आ रहे बाबा
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में “भगवा बिस्तर बाबा” तेजी से वायरल हो रहे हैं। भगवा बिस्तर बाबा के तरीकों को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। वायरल वीडियो में बिस्तर बाबा चिलचिलाती धूप में सड़क पर बिस्तर डालकर लेटते नजर आ रहे हैं। बार-बार सड़क पर बिस्तर डालकर और उस पर लेटकर कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। बाबा के भगवा कपड़े और भगवा बिस्तर आकर्षण का केंद्र बना है।
कलेक्टर के फरमान के विरोध में उतरा शिक्षक संघः सरकार को लिखा पत्र- कार्रवाई कब होनी चाहिए
जबलपुर में पहली बार सड़क पर बिस्तर डालकर लेटने वाले बिस्तर बाबा नजर आ रहे हैं। शहर के कई इलाकों में भगवा बिस्तर बाबा देखे जा रहे हैं। जहां से भी गुजरते हैं बिस्तर बाबा वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। सड़क पर बिस्तर डालकर लेटने को लोग आध्यात्मिक और धार्मिक साधना का हिस्सा मान रहे हैं। भगवा बिस्तर बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाबा कहां से आ रहे और कहां जा रहे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H