भोपाल के भानपुर में बड़ा धमाका: मैरिज गार्डन में फटे एक के बाद एक 10 सिलेंडर, विस्फोट से इलाके में मची अफरा-तफरी 


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के भानपुर इलाके स्थित वार्ड 74 में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सनराइज मैरिज गार्डन में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। घटना में 10 गैस सिलेंडरों के फटने की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मैरिज गार्डन पिछले दो वर्षों से अवैध रूप से रिहायशी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था। 

READ MORE: भोपाल हादसे में बड़ी कार्रवाई: RTO सस्पेंड, बस मालिक और चालक पर FIR, बिना फिटनेस, पंजीयन-बीमा के दौड़ रही थी गाड़ी, ब्रेक फेल होने से एक युवती की हुई थी मौत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां लगातार ट्रैफिक जाम और ध्वनि प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी। इससे पहले भी छोटे स्तर पर सिलेंडरों में आग लगने की घटनाएं यहां हो चुकी थीं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। श्रीराम कॉलोनी, सिद्धिविनायक कॉलोनी, मोहाली खेजड़ा जैसे रिहायशी इलाके इस गार्डन के नजदीक हैं, जहां के रहवासी लगातार इस गार्डन के संचालन पर आपत्ति जताते रहे हैं। 

READ MORE: प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: फंदे से लटककर दी जान, रविवार की शाम से लापता थे दोनों

आरोप है कि सनराइज मैरिज गार्डन से अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था, जिसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं। गार्डन संचालक रोहित साहू के खिलाफ अब प्रशासनिक कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं धमाके की वजह से कई घरों की दीवारें हिल गईं और लोग घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *