BHOPAL SAMACHAR का असर, RTO सस्पेंड, बस मालिक के खिलाफ FIR, प्रदेशव्यापी अभियान
BhopalSamachar.com एक बार फिर मध्य प्रदेश के जन गण मन के लिए उपयोगी साबित हुआ है। भोपाल में जी एक्सीडेंट को एक्ट आफ गोद बताने की कोशिश की जा रही थी, भोपाल समाचार की दलीलों के बाद कमिश्नर श्री संजीव सिंह ने भोपाल के भोले वाले आरटीओ जितेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है और आरटीओ के भोलेपन का फायदा उठाने वाले बस मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा निलंबित
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह आज से ही पूरे प्रदेश में वाहनों की फिटनेस की जांच करने के लिए अभियान चलाएं। परिवहन वाहनों के आवश्यक कागजों समेत फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन वैधता की जाँच के लिये 13 मई से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।