Mock Drill in MP: इंदौर में ब्लैकआउट के दौरान लूट और चोरी को लेकर अलर्ट, सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगी क्राइम ब्रांच की 50 टीमें
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुरक्षा व्यवस्था की परख के लिए ब्लैकआउट मॉकड्रिल किया जाएगा। शहर में शाम 4 बजे मॉकड्रिल की शुरुआत होगी। इसके बाद रात 7:30 बजे से पूरे शहर में 12 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान शहर की सड़कों और प्रमुख इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
इंदौर में चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की 50 से ज्यादा टीमें तैनात रहेंगी। जो बिना वर्दी के सड़कों पर गश्त करेंगी। ये टीमें मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और उन स्थानों पर नजर रखेंगी, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर अपराध होने की आशंका रहती है।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि यह मॉकड्रिल शहर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को परखने के लिए की जा रही है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत और प्रभावी कार्रवाई कर सके। पुलिस कंट्रोल रूम भी इस दौरान सक्रिय रहेगा। जहां से सभी टीमों की निगरानी की जाएगी और किसी भी घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जाएगी। ब्लैकआउट के दौरान आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H