Damoh News: शराब के नशे में SI ने रुकवाया कार, फिर महिला और बच्चियों से की अभद्रता
बीडी शर्मा, दमोह. एमपी पुलिस ने अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर ‘खाकी’ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दमोह जिले में एक SI पर महिला और बच्चियों से अभद्रता का आरोप है. इसके अलावा पुलिसकर्मी पर मारपीट के भी आरोप हैं.
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहा की है. SI योगेंद्र गायकवाड़ पर आरोप है कि शराब के नशे में उन्होंने कार रोककर महिला और बच्चियों के साथ अभद्रता की. साथ ही ड्राइवर के साथ मारपीट की. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लोग एसआई पर नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गुना में बारातियों पर पथराव: कई लोग घायल, छावनी में तब्दील हुआ इलाका, पुलिस पर फेंकी कुर्सियां
मौके पर मौजूद लोगों किया विरोध
जबकि कार सवार महिला और बच्चियां काफी डरी हुई नजर आ रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी कर एसआई की हरकत विरोध किया. अब देखना होगा कि शराबी पुलिसकर्मी पर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं? बता दें कि एसआई योगेंद्र गायकवाड़ सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ हैं.
इसे भी पढ़ें- शिक्षिका पर गिरी निलंबन की गाज: कलेक्टर ने की कार्रवाई, ब्राह्मण समाज पर की थी ये टिप्पणी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H