हिडन कैमरे में नौकरानी की करतूत कैद: बंद कमरे में कर रही थी ऐसा काम, मकान मालिक देख रह गया दंग, देखें VIDEO


हेमंत शर्मा, इंदौर। हिडन कैमरे में एक नौकरानी की करतूत कैद हुई है। जिसे देखकर मकान मालिक भी दंग रह गया। दरअसल, घर में लंबे समय से चोरी हो रही थी। जिसके बाद मकान मालिक ने हिडन कैमरे लगवाए थे। जिसमें नौकरानी का पूरा खेल सामने आ गया। फिलहाल पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के हीरानगर निवासी दिव्यरत्न तिवारी के घर में लंबे समय से चोरी हो रही थी। लेकिन पैसे कौन चुरा रहा था, इसका पता नहीं चल पा रहा था। दिव्यरत्न के घर पर मेघा नाम की नौकरानी काम करती थी।

ये भी पढ़ें: भैंस ने बुजुर्ग को मार डाला: पैरों से कुचलकर ले ली जान, मौत का CCTV फुटेज आया सामने

घर से पैसों कौन चुरा रहा है, यह पता लगाने के लिए मकान मालिक दिव्यरत्न ने कमरों में हिडन कैमरे लगवाए थे। इसके बाद कैमरे में घर की नौकरानी मेघा पैसे चुराते कैद हो गई। मकान मालिक दिव्यरत्न तिवारी ने इसकी शिकायत पुलिस से खी। वीडियो के आधार पर पुलिस ने नौकरानी मेघा को हिरासत में लिया। फिलहाल हीरानगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: रील्स की सनक में लहरा दी तलवार: बोनट पर बैठ दुल्हन ने किया डांस, रूफ पर खड़े होकर दूल्हे की तलवारबाजी, VIDEO VIRAL

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/lalluram_news/status/1919337962245865562

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *