‘मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि…’, नरेंद्र शिवाजी के पटेल के विवाद पर उमंग सिंघार ने बोला हमला, पूछा- क्या यही है जनसेवा?


भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) एक नए विवाद को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। आरोप है कि मंत्री ने ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर संचालक से मारपीट कर जमकर विवाद किया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों को बुलाकर फौरन खाने के सैंपल कलेक्ट करवा दिए। इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर मंत्री पर कड़ा हमला बोला है।

यह भी पढ़ें: ’10 रुपए की चाउमीन खिलाकर मोटरसाइकिल सुधारने वाले तुम्हें फंसाएंगे’, पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद के खतरे से हिंदू बेटियों को किया आगाह, कहा- अपनी बॉडी दिखाकर…, देखें Video

उमंग सिंघार बोले- भाजपा के मंत्री सत्ता के नशे में चूर

उमंग सिंघार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा, होटल संचालक से मारपीट की गई। फूड सेफ्टी अफसर तक बुला लिए गए। क्या यही है ‘जन सेवा’? भाजपा के मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें जनता की समस्याएं नजर ही नहीं आतीं।”

जानिए क्या है पूरा विवाद?

MP के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर आरोप है कि वह रविवार रात सिटी सेंटर इलाके के क्वालिटी रेस्टोरेंट पर खाना खाने पहुंचे। जहां जगह न मिलने पर उन्होंने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट की और  झगड़ने के बाद जबरन फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग कराने लगे। हालांकि मंत्री ने आरोप को नकार दिया। उन्होंने कहा, “रेस्टोरेंट कर्मचारियों के लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। ग्वालियर प्रवास के दौरान जगह-जगह निरीक्षण कर रहा था। अस्पताल से लेकर अन्य स्थानों की औचक जांच करवा रहा था। लिहाजा रूटीन सैम्पलिंग की कार्रवाई के लिए वहां पहुंचा था।” 

यह भी पढ़ें: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पर मारपीट का आरोप: रेस्टोरेंट में खाने की टेबल न मिलने पर किया हंगामा, CCTV फुटेज वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *