CM डॉ मोहन ने वकीलों को दी सौगात: लॉयर्स चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का किया भूमिपूजन, 117 करोड़ की लागत से होगा निर्माण


कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी सौगात दी है। एमपी हाईकोर्ट परिसर में भव्य मल्टीलेवल पार्किंग और लॉयर्स चैंबर का निर्माण होने जा रहा है। करीब 117 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मल्टीपरपज बिल्डिंग में वकीलों के लिए तमाम सुविधा रहेंगी।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता पिछले लंबे समय से लॉयर्स चैंबर की कमी और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से जूझ रहे थे और हर बार उनके द्वारा यह मांग उठाई जाती रही लेकिन अब जाकर उनकी इस मांग को पूरा किया जा रहा है। रविवार को एक गरिमामय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लॉयर्स चैंबर और मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण का भूमि पूजन किया।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा परीक्षण, स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान MP के श्योपुर में हुआ

इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा के अलावा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत सहित अन्य न्यायाधीश गण और अधिवक्ता मौजूद रहे। वर्षों पुरानी मांग के पूरा हो जाने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि करीब 6000 अधिवक्ताओं को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा अव्यवस्थित पार्किंग वकीलों के लिए एक बड़ी समस्या थी। मल्टीलेवल पार्किंग और लॉयर्स चैंबर के निर्माण के बाद वकीलों को इन तमाम समस्याओं से काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: MP Transfer Policy 2025: कैबिनेट की मंजूरी के 4 दिन बाद ट्रांसफर पॉलिसी जारी, 60 हजार से अधिक कर्मचारियों का होगा तबादला, सबसे पहले इन्हें हटाया जाएगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *