108 चालक की अमानवीयता: दुर्घटना में घायल व्यक्ति को चलती एंबुलेंस से फेंका, मौत, वीडियो वायरल
प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एंबुलेंस चालक की अमानवीयता और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लोगों की जान बचाने वाली एंबुलेंस के चालक ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां एंबुलेंस से ही टक्कर लगने के बाद चालक घायल को लेकर अस्पताल नहीं पहुंचा। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में उसी एंबुलेंस में शामगढ़ लाया गया। इसके बाद गंभीर घायल नारायण सिंह को डिंपल चौराहा स्थित पट्टी वाले की दुकान के सामने चालक चलती एंबुलेंस से फेंककर फरार हो गया। घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
नगर निगम में चोरी, अय्याशी और रिश्वतखोरीः सुपरवाइर का नोट गिनते और डीजल चोरी का वीडियो वायरल
चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस को वह एंबुलेंस भी तन्वी होटल के पास खड़ी मिल गई। चालक फरार हो गया है। पुलिस इस मामले में चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। यह घटना एंबुलेंस सेवा के नियमों और सिद्धांतों का खुला उल्लंघन है।
सेना के जवान ने होटल में लगाई फांसीः केरल का रहने वाला था मृतक आर्मी मैन, पुलिस जांच में जुटी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H