MP Weather Alert: प्रदेश में 3 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश ने मौसम में थोड़ी ठंड घुल गई। प्रदेश में अगले तीन दिन बरसात होगी। अशोकनगर-गुना समेत 12 जिलों में अलर्ट जारी किया गया। 20 जिलों में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है। इस वजह से मौसम बदला हुआ है। अगले तीन-चार दिन यानी 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने के आसार है।
प्रदेश में रविवार को अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। कल शनिवार को भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। वहीं नरसिंहपुर जिला सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H