Union Bank में निकली बंपर भर्ती: असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर आवेदन शुरू, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई


Union Bank Of India Bharti 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते है इस जॉब से जुड़ी और जानकारी…

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 500 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 30 अप्रैल से शुरू हो गए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार UBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती

यूबीआई बैंक ने कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) के 250 और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल है। बात करेंगे कैटेगरी तो जनरल के लिए 206, ईडब्ल्यूएस के 50 पद, ओबीसी के 134 पद, एसटी के 36 पद और एससी के 74 पद है।

योग्यता

असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट)

असिस्टेंट मैनेजर के लिए (क्रेडिट) के लिए ग्रेजुएट होने के साथ ही सीए/सीएमए/सीएस की डिग्री होनी चाहिए। फाइनेंस में एमबीए/ पीजीडीएम/पीजीडीबीएम डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वर्किंग एक्सपीरियंस भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें: IDFC FIRST Bank Bharti 2025: फ्रेशर्स के लिए शानदार मौका, एमपी, यूपी समेत कई राज्यों में निकली बंपर भर्ती, वेतन 2 से 9 लाख तक सालाना

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के लिए संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी/5 वर्ष की एमटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम एक वर्ष का अनुभव मांगा गया है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 22 या इससे अधिक और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। जबकि ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपए, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) से 177 रुपये आवेदन फीस ली जाएगी।

चयन प्रक्रिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में इस पोस्ट पर भर्ती की लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद डिस्कशन इंटरव्यू और फिर अंतिम इंटरव्यू लिया जाएगा।

वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 48 हजार 480 रुपये से लेकर 85 हजार 920 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *