शादी से पहले बीमार हुईं दुल्हन, बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, गोद में उठाकर लिए 7 फेरे, मांग भरकर पहनाया मंगलसूत्र, देखें वीडियो


शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुई एक शादी काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, बारात से पहले दुल्हन की तबीयत खराब हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुल्हन की तबीयत खराब होने पर दूल्हा बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल पहुंच गया और अक्षय तृतीया के मौके पर सारी रस्में निभाई गईं। दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए और उसकी मांग में सिंदूर भरा। जिसने भी यह शादी देखी, उसने दूल्हे की जमकर तारीफ की।

दरअसल, ब्यावरा के परमसिटी कॉलोनी के रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की रहने वाली स्व. बलवीर सिंह सोलंकी की बेटी नंदनी से तय हुई थी। शादी 1 मई को अक्षय तृतीया के दिन कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव में होनी थी। लेकिन शादी से 5 दिन पहले ही दुल्हन नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें 24 अप्रैल को ब्यावरा शहर के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें: सरकार बनी घराती और जनप्रतिनिधि बने बाराती: शहडोल में प्रेम और परंपरा का भव्य संगम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ों ने लिए सात फेरे

दो साल मुहूर्त नहीं था

डॉक्टर जेके पंजाबी ने बताया कि नंदनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी। जब परिवार वालों ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में ही शादी करने की बात की, तो डॉक्टर ने कहा कि दुल्हन ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकती। इसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर से सलाह लेकर हॉस्पिटल में ही शादी करने का फैसला किया। क्यूं कि अगर उस दिन शादी नहीं होती तो दो साल तक कोई मुहूर्त नहीं था।

गार्डन की जगह अस्पताल बना विवाह स्थल

बुधवार की रात को दूल्हा आदित्य अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए बैंड बाजे के साथ अस्पताल पहुंचा। वहां पर वैदिक मंत्रों के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की गईं।

ये भी पढ़ें: Mukhyamantri kanya Vivah Yojana: हिन्दुओं ने लिए फेरे तो मुस्लिमों ने पढ़ा निकाह, CM डॉ. मोहन ने धार में 2100 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, नरसिंहपुर और पन्ना में भी हुआ कार्यक्रम

दूल्हे ने गोद में उठाकर लिए सात फेरे

शादी के दौरान दुल्हन नंदनी की चलने की हालत नहीं थी। इसलिए दूल्हे आदित्य ने हॉस्पिटल में सजाए गए मंडप के बीच दुल्हन को गोद में उठाकर ही 7 फेरे लिए। इस दौरान हॉस्पिटल में ही दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *