JABALPUR NEWS – घर आई बहन की बारात, भाई को ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों ने आग लगा दी


जबलपुर/ बहन की बरात घर आई ही थी और पूरे परिवार सहित मोहल्ले भर में खुशियों का माहौल था जिसमे दुल्हन का भाई भी अपनी बहन की शादी की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ था लेकिन घर के सामने ही बेलगाम ट्रक ने दुल्हन के भाई को  बुरी तरह कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी जबकि संग्रामपुर पुलिस चौकी की पुलिस घटनास्थल को देखकर वापस दूर खड़ी हो गई। और गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया जिससे सागर- दमोह को जोड़ने वाली जबलपुर रोड पर यातायात बाधित हो गया।

हादसे के बाद लंबा जाम लग गया था

यह घटना जबलपुर जिले के  कटंगी थाना की सीमा संग्रामपुर पुलिस चौकी जिला दमोह के अंतर्गत गुबरा तिराहा से कटंगी की ओर एक किमी आगे रात्रि साढ़े दस बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक सौरभ मेहरा उम्र करीब 17 – 18 वर्ष गुबरा निवासी को टक्कर मारते हुए कुचल दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर आग लगा दी, जानकारी यह भी मिली कि ट्रक में गेंहू लोड था।  आग लगने से ट्रक में लोड गेंहू भी जलकर खाक हो गया। वहीं ट्रक में लगी आग से उसके टायर देर तक तेज धमाकों के साथ ब्लास्ट होते रहे। जिससे आसपास के मकान और लोंगों की भीड़ पर भी खतरा बना रहा लेकिन घटनास्थल पर भीड़ को दूर करने पुलिस नदारत रही। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया था।

बहन की बरात आ चुकी थी

ग्रामीण ने बताया कि मृतक सौरभ की बहन की बारात आ चुकी थी जिसकी तैयारियों में सौरभ भी लगा हुआ था। जिस सड़क पर यह हृदयविदारक घटना हुई उसके एक तरफ मृतक का शादी वाला घर था तो सड़क के दूसरे छोर पर ग्राउंड में जयमाला का टेंट लगा हुआ था जिसकी तैयारी में दुल्हन का भाई कुछ समान लेने के लिए सड़क पार करके घर जा रहा था और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे बहन की शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई और वधु पक्ष के साथ वर पक्ष भी इस हृदविदारक हादसे से शोक में डूब गए। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने रोड ब्लाक कर वाहनों के आवागमन को रोक दिया जिससे लंबा जाम लगा रहा।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *