शराब फैक्ट्री में बड़ा हादसा: विशाल टैंक गिरने से नाबालिग मजूदर की मौत, 2 घायल अस्पताल में भर्ती
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां शराब फैक्ट्री में एक विशाल टैंक अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक नाबालिग मजूदर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सौसर थाना क्षेत्र के बोरगांव की है। जहां शराब बनाने वाली ABJ फैक्ट्री में अचानक एक विशाल टैंक गिर गया और दबने से नाबालिग मजूदर मिथलेश कुमार निवासी बिहार की मौत हो गई, जबकि अन्य दो मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले लाठी-डंडे, 6 से अधिक लोग घायल
इधर, पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंक को हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई ने बताया कि टैंक को मजबूती से नहीं किया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद यह बात भी सामने आई है कि फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से भी मजूदरी करवाई जा रही है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि नाबालिग को फैक्ट्री में कैसे काम पर रखा गया। हालांकि, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H