रत्नागिरी से आशाराम तिराहे तक अयोध्या बायपास चौड़ीकरण की तारीख घोषित
भोपाल में रत्नागिरी से आशाराम तिराहे तक 16 किलोमीटर लंबे Ayodhya Bypass Road का चौड़ीकरण कार्य 1 जून से शुरू होगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण की लागत 836 करोड़ रुपये है। इसे 2 वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में निर्माण एजेंसी NHAI के अधिकारियों और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
Ayodhya Bypass मध्य प्रदेश का सबसे शानदार रोड होगा
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि निर्माण के दौरान आने वाली किसी भी कठिनाई के समाधान के लिए अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें। कठिनाई का तत्काल समाधान किया जाएगा। इस कार्य में कोई विलंब नहीं होना चाहिए, और इसे 2 वर्ष की निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का आदर्श Road होगा। इसमें flyovers आदि का निर्माण भी शामिल है। NHAI के इस project के डायरेक्टर श्री देवांश नरवाल ने बताया कि Ayodhya Bypass चौड़ीकरण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा होगा। इसमें सबसे पहले service road बनाई जाएगी ताकि यातायात बाधित न हो।
Bhopal Ayodhya Bypass: Fourfold Tree Plantation to Offset Environmental Impact
बैठक में बताया गया कि Ayodhya Bypass चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ों को हटाया जाएगा। हटाए गए पेड़ों के स्थान पर उनकी संख्या के चार गुना से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। Project Director श्री नरवाल ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में आने वाले विद्युत पोल और पाइपलाइन आदि को समय पर स्थानांतरित किया जाएगा। बैठक में Anand Nagar flyover निर्माण, रत्नागिरी तिराहे पर metro rail flyover निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
Bhopal Infrastructure: Anand Nagar Flyover Land Acquisition to Complete in One Week
अच्छाराज्य मंत्री श्रीमती गौर ने Anand Nagar flyover निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री संजीव सिंह, Project Director NHAI श्री देवांश नरवाल, Metro Rail Bhopal के महाप्रबंधक, लोक निर्माण विभाग, राजस्व और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
Stay Updated with Bhopal News: Follow Us on Google News, Telegram, and WhatsApp
Bhopal से संबंधित महत्वपूर्ण news पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। News, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए WhatsApp, Telegram, email के माध्यम से संपर्क करें।