राज्य बाल आयोग का कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में छापा: देश-धर्म विरोधी किताबें बरामद, वॉर्डन पर भी लगे गंभीर आरोप
बीडी शर्मा, दमोह. राज्य बाल आयोग की दो सदस्यी टीम ने ग्राम टोरी के कस्तूरबा गांधी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने देश और धर्म विरोधी गतिविधियां को उजागर किया. दरअसल, चौकीदार के कमरे से मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध धर्म से जुड़ी किताबें मिली हैं.
बता दें कि निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं भी सामने आई है. इसके अलावा वॉर्डन और चौकीदार किराने की दुकान चलाते थे और छात्राओं को वहीं से सामान खरीदने के लिए मजबूर किया जाता था. वहीं छात्राओं ने वॉर्डन पर पूजा-पाठ नहीं करने देने का आरोप लगाया है.
वॉर्डन की मिल रही थी शिकायतें
इस मामले में बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि राज्य बाल आयोग से ओंकार सिंह और डॉ. निवेदिता शर्मा ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास औचक निरीक्षण किया. वॉर्डन यशवंती महोबे की काफी शिकायते आ रही थी. इसको लेकर जांच की गई. लेकिन वॉर्डन मौके पर उपस्थित नहीं थी.
किराने की सामग्री एक्सपायरी
उन्होंने बताया कि वॉर्डन ने किसी को अपना प्रभार देकर गई थीं और न चाबी छोड़ गईं. चौकी के कमरे से आपत्तिजनक किताबें मिली हैं. वार्डन ने किराने की सामग्री चौकीदार को खरीदकर दिए थे और यह सामान छात्राओं को बेची जाती थी. जितनी भी सामग्री मिली है, वह एक्सपायरी डेट की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H