मंदसौर हादसे पर PM मोदी-सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का किया ऐलान, कुएं में कार गिरने से 12 की हुई थी मौत


प्रीत शर्मा, मंदसौर। पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई घटना पर दुख जताया हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फण्ड से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी शोक जताया। साथ ही उन्होंने भी मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 2-2 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें: मौत के कुएं ने निगल ली 12 जिंदगी: बाइक से टकराने बाद कुआं में गिरा वाहन, 4 लड़ रहे मौत से जंग

बाइक से टक्कर के बाद कुएं में गिरी थी कार

दरअसल, रविवार की दोपहर मंदसौर में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद एक मारुति सुजुकी ईको सड़क किनारे बने कुंए में जा गिरी। कार मौजूद 14 लोगों में से 10 लोगो की मौत हो गई। घटना में बाइक चालक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही कुंए में गिरे हुए लोगों बचाने उतरे एक स्थानीय व्यक्ति मनोहर सिंह का शव भी बाद में कुंए से बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर में एकात्म पर्व: 28 अप्रैल से 2 मई तक होगा आयोजन, सीएम डॉ मोहन और महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि होंगे शामिल

8 घंटे चला रेस्क्यू

करीब आठ घंटे से अधिक चले रेस्क्यू अभियान में शुरुआती समय में इको वाहन से निकलने वाली एलपीजी गैस से रेस्क्यू टीम को बेहद दिक्कतें आई। एसडीआरएफ जवान को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जब उतारा गया तो उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ होने के चलते शवों को बाहर नहीं निकाला सके। लेकिन बाद में क्रेन के माध्यम से वाहन को शवों के साथ ही बाहर निकाला गया।

घटना में घायल महिला ने बताया कि वो आंतरी माता दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंचे। डिप्टी सीएम ने जगदीश ने बताया कि घटना में कुल 12 लोगों का दुखद निधन हो गया है। साथ ही चार लोग घायल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *