MP TOP NEWS TODAY: एमपी के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा DA, Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव का शुभारंभ, मंदसौर में 12 की मौत, MPL सिंधिया कप का आगाज, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 27 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

MP के कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता मिलेगा। यह घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में यह ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025 का शुभारंभ

इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का शुभारंभ किया। इस कॉन्क्लेव में हजारों करोड़ का निवेश आया है। वहीं सीएम ने कई करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया है। पढ़ें पूरी खबर

मंदसौर में 12 की मौत

मंंदसौर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ईको वैन बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में बाइक और वैन सवार 12 लोगों की जान चली गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 3 साल की बच्ची भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

संस्कृति बचाओ मंच ने की अमरनाथ यात्रा के बहिष्कार की अपील

मध्यप्रदेश के संस्कृति बचाओ मंच ने अमरनाथ यात्रा के बहिष्कार की अपील की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- सनातन धर्मियों को अगले तीन वर्षों तक अमरनाथ यात्रा से दूरी बनानी चाहिए, ताकि उन कश्मीरी लोगों का रोजगार छीना जा सके, जो हमारी आस्था के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। कश्मीरियों को श्रद्धालुओं की सेवा से रोजगार मिलता है और दूसरी ओर आतंकवादियों का सहयोग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

मठ पुनरुत्थान के लिए संतों की धर्मसभा

हरदा जिले के गोंदागांव स्थित गंगेश्वरी मठ के पुनरुत्थान के लिए शनिवार को धर्मसभा हुई। नर्मदा किनारे त्रिवेणी संगम पर स्थित इस प्राचीन मठ की धर्मसभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मठ के गौरव, कीर्ति एवं सम्मान वापस जस का तस और वहां की स्थिति को सुव्यवस्थित करने के लिए अब कदम उठाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद MP में अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। शॉर्ट टर्म वीजा वाले नागरिकों को रविवार को देश छोड़ना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाए। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तानियों के अलावा रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर भी कार्रवाई की मांग

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए मेमोरेंडम के अनुसार पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है, लेकिन उनका मानना है कि इस कार्रवाई को केवल पाकिस्तानियों तक सीमित नहीं रखना चाहिए। महापौर ने सरकार से अपील की कि इंदौर सहित पूरे देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए संतों ने किया लाल मिर्च का तांत्रिक हवन

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन और पुतले दहन किया जा रहे है। इसी कड़ी में इंदौर में संत समाज ने आक्रोश जाहिर करते हुए लाल मिर्च का तांत्रिक यज्ञ किया और पाकिस्तान विनाश के नाम से यज्ञ में आहुतियां डाली गई। पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग सिंधिया कप का आगाज

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल सिंधिया कप का आयोजन इस बार इंदौर में होने जा रहा है। टूर्नामेंट से पहले आज इंदौर में खिलाड़ियों के चयन के लिए प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन किया गया है। प्लेयर ड्राफ्ट में तय होगा कि राज्य के अलग-अलग शहरों से आईं टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे। पढ़ें पूरी खबर

शहडोल में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

शहडोल में शनिवार की देर शाम मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना लूप लाइन में हुई। जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और RPF मौके पर पहुंचे और फिर गार्ड डिब्बे को पटरी के ऊपर चढ़ाने में जुट गए। पढ़े पूरी खबर 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *