हेड कांस्टेबल को पीटा, फाड़ी वर्दी: शराब के नशे में युवकों का स्टेशन में हंगामा, जमकर मचाया उत्पात
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की देर रात शराब के नशे में युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी। उसकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
READ MORE: Instagram पर नाम बदलकर की दोस्ती, फिर बनाया हवस का शिकार, धर्म परिवर्तन दबाव के साथ अश्लील वीडियो किए वायरल
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 2 बजे जीआरपी बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें हटने के लिए कहा तो युवक विवाद करने लगे। हाथापाई होने लगी। युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान को पीटना शुरू कर दिया। जब हेड कॉन्स्टेबल को अन्य पुलिसकर्मी बचाने आए तो एक आरोपी ने कहा, तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H