पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बयान का कांग्रेस में विरोधः पार्टी ने माना अनुशासनहीनता, हो सकती है कार्रवाई


शब्बीर अहमद, भोपाल। अपनी ही पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ बयान देने वाले पूर्व सांसद और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बयान से इसबार कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया है। पार्टी के भीतर ही उनके बयान का विरोध शुरू हो गया है। पार्टी ने लक्ष्मण सिंह के बयान को अनुशासनहीनता माना है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि- अगले दो दिन में लक्ष्मण सिंह के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई हो सकती है। सूत्र की मानें तो बड़े नेताओं से चर्चा के बाद जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

बीजेपी की संस्कृति कांग्रेस में लेकर आये

मामले को लेकर कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। राजेन्द्र सिंह ने कहा कि- लक्ष्मण सिंह लंबे समय तक बीजेपी में रहे वहां की संस्कृति कांग्रेस में लेकर आये। बीजेपी में रहने के कारण इस तरह के बयान वो देते रहते हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ बयानबाजी करना गलत है। लक्ष्मण सिंह के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

इसीलिए कहते है लव मैरिज नहीं करना चाहिएः पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाले पति ने पत्नी को उतारा

उमर अब्दुल्ला को आतंकियों का समर्थक बताया था

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लक्ष्मण सिंह ने सवाल उठाए थे। राहुल गांधी को लेकर कहा था वे सोच समझकर ऐसे मुद्दों पर बयान दें। उमर अब्दुल्ला सरकार से समर्थन वापस लेने की भी बात कही थी। लक्ष्मण सिंह ने उमर अब्दुल्ला को आतंकियों का समर्थक बताया था।

ग्वालियर SP पर दिग्विजय का गंभीर आरोपः DGP MP को सोशल मीडिया पोस्ट पर किया टैग, जानिए क्या है मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *