पहलगाम आतंकी हमले को लेकर MP में विरोध-प्रदर्शन जारी: दतिया-सीहोर नगर में नहीं खुली दुकानें, उमरिया में कैंडल मार्च, कल भोपाल रहेगा बंद


भोपाल। Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। देश समेत मध्य प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को दतिया और सीहोर जिले में बंद बुलाया गया है। वहीं शनिवार को राजधानी भोपाल में बंद का आह्वान किया गया है।

दतिया का इंदरगढ़ बंद

वि रायकवार, दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में हिंदू संगठन के आह्वान पर बंद रखा गया है। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरी समर्थन दिया है। वहीं हिन्दू संगठन के नेता बाजार में घूम घूमकर बंद का जायजा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले से कांग्रेसी खुश! श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ठहाके लगाते नजर आए जीतू पटवारी-आरिफ मसूद, BJP ने शेयर किया VIDEO

सीहोर नगर भी बंद, सभी समाज का समर्थन

विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। सीहोर नगर में सभी समाज ने शाम 5 बजे तक बंद का ऐलान किया है। इस दौरान मेडिकल स्टोर, होटल, दूध डेयरी, किराना सहित सभी दुकानें बंद दिखी। नगरवासियों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ विरोध जताया है। सीहोर नगर के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाजार पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से बंद रहा है। शाम 5 आतंकवादियों का पुतला दहन किया जाएगा।

उमरिया में कैंडल मार्च

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के पालीनगर के व्यापारियों ने गुरुवार की रात को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

भोपाल में विरोध प्रदर्शन आज

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। भोपाल में दोपहर 3 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हिन्दू समाज विशाल प्रदर्शन करेगा और पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। व्यापारियों की संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अगले दिन यानी 26 अप्रैल को भोपाल बंद का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें: ‘बख्शने वाले नहीं हैं’, पहलगाम आतंकी हमले पर CM डॉ मोहन बोले- हम अपने देश के लिए चिंतित, पीएम मोदी-अमित शाह जरूर करेंगे कार्रवाई

कल भोपाल बंद का आव्हान

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शहर बंद करने घोषणा की है। सभी व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से अपील करते हुए सहयोग देने की बात कही है। चैंबर ने कहा कि 26 अप्रैल को पूरा शहर विरोध में शामिल हो।

आतंकी हमले में 27 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले के बाद टूरिज्म सेक्टर में भारी गिरावट, कश्मीर के लिए 80 फीसदी से ज्यादा बुकिंग रद्द

नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला। जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *