World Malaria Day 2025: विश्व मलेरिया दिवस आज, सीएम डॉ मोहन ने लोगों से की ये अपील
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। World Malaria Day 2025 : दुनियाभर में आज विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने वर्ल्ड मलेरिया डे पर लोगों को जागरूक रहने की अपील की है।
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जागरूक करता है कि हम मलेरिया से बचने के उपाय अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक है कि हमेशा अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखें और मलेरिया के शुरुआती लक्षणों पर ही जांच कराकर इलाज प्रारंभ करें।
ये भी पढ़े: नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ: MSP पर फसल खरीदी भी नहीं, पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए सीएम डॉ मोहन ने दिए ये निर्देश
विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है। इस साल यानी 2025 की थीम- ‘मलेरिया हमारे साथ समाप्त होता है: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन’ है। यह थीम मलेरिया के उन्मूलन में तेजी लाने के लिए नए समर्पण, नवीन योजना और टीम वर्क की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।
ये भी पढ़े: मोहन सरकार रोजगार-किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध: MP में आईटी के बाद होगी एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव, मंदसौर में तैयारी शुरू
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H