जल संकट: खाली डिब्बे लेकर नगर परिषद के दफ्तर पहुंची महिलाएं, जमकर किया हंगामा, CMO को सौंपा ज्ञापन
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में गर्मी अपने तेवर दिखा रहा है। ऐसे में कई जिलों में जल संकट की समस्या मंडराने लगी है। ताजा मामला छतरपुर जिले के खजुराहो से सामने आया है। जहां महिलाएं खाली डिब्बे लेकर नगर परिषद के दफ्तर पहुंची और जमकर हंगामा किया। साथ ही उन्होंने हाय-हाय के नारे भी लगाए।
मंलगवार को खजुराहो के वार्ड नंबर-7 की करीब 1 दर्जन महिलाएं खाली डिब्बे लेकर नगर परिषद पहुंची। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि वार्डवासी पिछले एक महीने से पानी की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में उन्होंने सीएमओ को हैंड पंप लगवाने और पानी की व्यवस्था कराने को लेकर ज्ञापन साैंपा है और जल्द से जल्द समस्या निराकरण की मांग की।
मीडिया से बातचीत करते हुए नगर परिषद सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि पाइप लाइन में समस्या होने के कारण पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहीं बोरवेल से पानी की सप्लाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H