“नाथ” के गढ़ में “शाह” भरेंगे हुंकार: छिंदवाड़ा से करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज, बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी जोर-शोर से जुटी है। वहीं अब केंद्र के दिग्गज नेताओं का भी चुनावी प्रचार में उतरना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव के प्रचार अभियान के लिए मध्य प्रदेश आएंगे। अमित शाह इस प्रचार अभियान की शुरुआत कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल छिंदवाड़ा आएंगे और भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के नामांकन में शामिल होंगे। वहीं नामांकन रैली को भी संबोधित करेंगे और प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। वहीं उनके सामने बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाकर उतारा है। छिंदवाड़ा में पहले चरण में ही मतदान होना है। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा समेत 6 सीटों पर मतदान होने हैं।
चार चरण में होंगे मध्यप्रदेश में चुनाव
पहला चरण -19 अप्रैल
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण -26 अप्रैल
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण -7 मई
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण -13 मई
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा