ITM University Gwalior में गैंगवार, अवैध देसी पिस्तौल से फायरिंग हुई
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच में गैंगवार हो गई। कॉलेज बस से शुरू हुई बहस यूनिवर्सिटी के बाहर मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अवैध देसी पिस्तौल से हवाई फायर भी किया गया। झांसी रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
हमले का शिकार हुए युवराज सिंह सिकरवार की कहानी
बताया जा रहा है कि विवाद कॉलेज बस के अंदर हुआ था। उस समय बस में कोई सीनियर कॉलेज स्टाफ नहीं था। युवराज सिंह सिकरवार और कुणाल सिंह कुशवाहा नाम के छात्रों ने बताया कि उनके और कुछ अन्य छात्रों के बीच बस में झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी छात्रों ने कॉलेज गेट पर घात लगाकर हमला किया। पीड़ित युवराज सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज के गेट के पास अपने दोस्त रोहित से बात कर रहा था तभी आलोक जादौन अपने साथियों जतिन सिकरवार, शिवराज गुर्जर और कार्तिक के साथ वहां पहुंचा। रोहित उन्हें देखकर चला गया और जैसे ही युवराज अपनी बाइक की तरफ बढ़ा, आरोपियों ने उससे रोहित को बुलाने के लिए कहा। इनकार करने पर आरोपियों ने अपशब्द कहे और फिर मारपीट शुरू कर दी।
एक ने की फायरिंग
जब युवराज को पीटा जा रहा था, तब उसका दोस्त कुणाल उसे बचाने आया, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी लात-घूसों और डंडों से हमला किया। झड़प के दौरान एक आरोपी ने कमर से देसी कट्टा निकाल कर गोली चला दी। पीड़ित छात्रों ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कहा गया कि आज तो बच गए हो, अगली बार नहीं बचोगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश
झांसी रोड थाना पुलिस ने युवराज और कुणाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को घटनास्थल से फायरिंग का खाली कारतूस भी मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।