MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन बने नाना, आतंकी हमले के बीच महिला विधायक ने मनाया जश्न, इंदौर निवासी की मौत, मंदिर प्रांगण में पढ़ी नमाज, IAS अधिकारियों के DA में बढ़ोत्तरी, GAIL प्लांट में गैस रिसाव, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार 23 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

आतंकी हमले के बीच BJP की महिला विधायक ने मनाया जश्न

2 अप्रैल की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने आए सैलानियों को गोलियों से भून दिया। लेकिन देश का कलेजा फाड़ने वाली घटना के बाद भी मध्य प्रदेश की एक महिला भाजपा विधायक अपना जन्मदिन मनाना नहीं भूलीं। उन्होंने शायद दुख व्यक्त करने से ज्यादा पार्टी कर केक काटना मुनासिफ समझा। इसका एक शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM डॉ. मोहन बने नाना: बेटी आकांक्षा के घर गूंजी किलकारी

ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिवार में खुशियों का माहौल है. वो एक बार फिर नाना बन गए हैं. दो दिन पहले उनकी बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है. इस खुशी के पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री अपनी नन्ही नातिन को गोद में लिए हुए प्यार से पुचकारते और दुलारते नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी कैडर के IAS अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने मूल वेतन के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाया है। IAS अफसरों को 55 प्रतिशत डीए मिलेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आदेश जारी कर दिया है। अधिक भुगतान होने पर अधिकारियों से वसूली होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

मंडीदीप में GAIL प्लांट में गैस रिसाव

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में स्थित गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (GAIL) के प्लांट में रिसाव हो गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

बारदानों पर लगेंगे क्यूआर कोड: फसल खरीदी में गड़बड़ी रोकने सरकार का फैसला

ध्य प्रदेश सरकार पूरे देश में सर्वाधिक 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं खरीद रही है, ताकि प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को सर्वाधिक लाभ मिले। इस उपार्जन राशि में सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि भी शामिल है। वहीं अब फसल खरीदी में गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बारदानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे उपज की हरेफेरी पर अंकुश लगाया जा सके। यहां पढ़ें पूरी खबर

आतंकी हमले के बीच CM डॉ. मोहन का ग्वालियर दौरा निरस्त

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर दौरा निरस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, सीएम कल यहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने वाले थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने वाले थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंहस्थ 2028: लैंड पूलिंग योजना पर होगा काम

सिंहस्थ 2028 को लेकर उज्जैन में सरकार लैंड पूलिंग योजना लेकर आई है जिसमें क्षेत्र में आने वाली भूमि का सरकार अधिग्रहण करेगी। जिससे क्षेत्र में स्थाई निर्माण किया जा सके। इसे लेकर मेला अधिकारी आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्ष में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता है। इस बार 2028 के सिंहस्थ में लगभग 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

पहलगाम हमले पर विधायक रामेश्वर शर्मा का फूटा गुस्सा, पूर्व मंत्री बोली- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री जी  विदेश दौरा रद्द करके तत्काल भारत वापस लौटे हैं। हमारी भारत सरकार सचेत और सजग एक्शन के मूड में है। इस कायरतापूर्ण हरकत पर और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कीमत पर कार्रवाई करने को तैयार है। यहां पढ़ें पूरी खबर

PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर सियासत शुरू हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि देश अब ये जानना चाहता है कि हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या कर रहे हैं ? यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में 5 नए आयुर्वेद कॉलेज तैयार: जल्द शुरू होगी पढ़ाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेडिकल टूरिज्म एक उभरता हुआ सेक्टर है। प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग भी इस क्षेत्र में भागीदारी करें। प्रदेश के हर पर्यटन स्थल, धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व के स्थलों के आसपास वैलनेस सेंटर स्थापित किए जाएं, इससे यहां आने वाले पर्यटक आयुष विभाग की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति और पंचकर्म सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

बेटी की सहेली पर बिगड़ी पड़ोसी की नियत

रायसेन जिले के मंडीदीप में इसी से जुड़ी एक घटना सामने आई है। जहां 32 साल के दरिंदे ने 5 साल की मासूम से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरा मामला सतलापुर थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, CM डॉ. मोहन समेत भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंच गया है। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सुशील के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस जघन्य घटना को लेकर मध्य प्रदेश में भी काफी गुस्सा है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठन, मुस्लिम समाज ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रिश्वत लेते पकड़ाए CMO ने शिकायतकर्ता पर लगाया गंभीर आरोप

रिश्वत लेते पकड़ाए नगर परिषद CMO ने शिकायतकर्ता पर गंभीर आरोप लगाया है. सीएमओ आत्माराम सांवरे का कहना है कि शिकायतकर्ता भगवान दास सेन का बेटा आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पीएम आवास शाखा में कार्यरत था. जिसकी बार-बार शिकायत मिलने पर उसे शाखा से हटा दिया गया. इसके बाद भगवान दास सेन ने झूठी शिकायत कर मुझे फंसाया. यहां पढ़ें पूरी खबर

पहलगाम के आतंकी हमले में इंदौर निवासी की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में इंदौर निवासी सुशील नथानियल भी शामिल हैं जो आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही इसे आतंकवादियों की कायराना हरकत बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे MP के कांग्रेस नेता

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता नवीन रघवुंशी बाल-बाल बच गए। चौरई विधानसभा क्षेत्र के नवीन चौधरी अपने दोस्तों के साथ कश्मीर गए थे। उन्होंने हमले के वक्त भागते समय सेल्फी मोड पर एक वीडियो भी बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

HC का बड़ा फैसला: अपराध में शामिल गाड़ियों को राजसात करने का अधिकार कलेक्टर को नहीं

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जबलपुर खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि कलेक्टर को अपराध में शामिल वाहनों को राजसात करने का अधिकार नहीं है. यह निर्णय खासकर आबकारी अधिनियम की धारा 47-A के संदर्भ में दिया गया, जिसे असंवैधानिक करार दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

मंदिर के प्रांगण में युवक ने पढ़ी नमाज, Video वायरल होते ही मचा बवाल

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख कर हर कोई हैरान है। वीडियो में एक अज्ञात युवक मंदिर के अंदर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं एक महिला मंदिर में जाते हुए दिखाई दे रही है। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *