Pahalgam Terror Attack: इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, CM डॉ मोहन वीडी शर्मा समेत भाजपा-कांग्रेस के नेताओं अर्पित किए श्रद्धा सुमन
हेमंत शर्मा, इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंच गया है। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सुशील के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने परिवार से की मुलाकात
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सुबह हीरानगर क्षेत्र में जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, दुख की इस घड़ी में शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशील नथानियल के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।
आतंकी हमले में 27 लोगों की गई जान
बताते दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H