BHOPAL ROJGAR MELA की तारीख घोषित, 15 मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही हैं
जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को प्रातः10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 15 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 03 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी।
bhopal walk in interview
उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।
भोपाल रोजगार मेला, इन कंपनियों में वैकेंसी
जिला रोजगार मेले में भारतीय एयरटेल, एनआईआईटी, मेग्नम बीपीओ आशिमा मॉल, माँ शारदा इन्टरप्राइजेज, बजाज एलयान्स, नौकरी फाय. कॉम, नीवाबुपा प्रायवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थ केयर, एजिस फेडरल लाईफ इन्श्योरेंस प्रा.लि., बजाज केपिटल, केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा.लि., एच.डी.बी. फायनेंस सर्विसेस, एक्वाटॉस्क मॉल बैंक फायनेंस, एजिस कस्टमर सर्पोट सर्विसेस प्रा.लि. मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड भोपाल, टेक्नोटॉक्स बिजनेस सॉल्यूशन आईटीआई पार्क, भोपाल की मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।
शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा और नौकरियों से संबंधित से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में career पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।