सेमरा में शराब दुकान खुलने का मामला: स्थानीय नागरिकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर किया विरोध, आठवीं बार कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित सेमरा साईंराम कॉलोनी स्थित शराब दुकान के विरोध में आज स्थानीय नागरिकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। शांतिपूर्ण विरोध कर लगातार आठवीं बार जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर और आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार, साईंराम कालोनी के रहवासियों ने पड़ोस में बनी शराब दुकान बंद कराने को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। लगातार आठवीं बार जनसुनवाई के माध्यम से ज्ञापन सौंपने के बाद भी अब मामले में कार्रवाई नहीं हुई।
‘यमराज’ बनकर आया आवारा सांड, VIDEO: फल खरीद रही महिलाओं पर कूदा, फिर जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे
लोगों का कहना है कि, वे लंबे समय से शांतिपूर्ण ढंग से शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञापन देकर स्थानीय नागरिकों ने एक बार फिर कार्रवाई करने की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H