MPPSC ADHE 2023 के लिए EXAM PLAN एवं SYLLABUS यहां से डाउनलोड करें
MADHYA PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION द्वारा सहायक संचालक उद्यान परीक्षा 2023 (ASSISTANT DIRECTOR HORTICULTURE EXAM 2023) की परीक्षा योजना एवं सिलेबस जारी कर दिया गया है।
MPPSC ASSISTANT DIRECTOR HORTICULTURE EXAM 2023 EXAM PLAN
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा जारी सहायक संचालक उद्यान परीक्षा 2023 के लिए जारी परीक्षा योजना के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन एक सत्र में 3 घंटे की अवधि में किया जाएगा जिसमें दो खंड होंगे-
- खंड A में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे, जिनकी संख्या 50 होगी एवं पूर्णांक 150 होंगे।
- खंड B में विषय -उद्यानकी में प्रश्नों की संख्या 100 होगी एवं उनके पूर्णांक 300 होंगे।
इस प्रकार से कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी एवं कुल पूर्णाक 450 होंगे साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित है कुल अंक 500 होंगे।
MPPSC ASSISTANT DIRECTOR HORTICULTURE EXAM 2023 EXAM PLAN & SYLLABUS -DIRECT LINK DOWNLOAD
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।