BHOPAL SAMACHAR KISAN – तुअर उपार्जन के लिये रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा तुअर उपार्जन के लिये पंजीयन की अवधि में वृद्धि की गई है। किसान अब 30 अप्रैल तक तुअर का विक्रय करने अपना पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
तुअर का समर्थन मूल्य 7 हजार 550 रुपए
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ एस के निगम के मुताबिक राज्य शासन द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में तुअर का समर्थन मूल्य 7 हजार 550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि जिले की मंडियों में तुअर का अधिकतम मूल्य 6 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल प्राप्त हो रहा है। डॉ निगम ने समर्थन मूल्य पर तुअर के विक्रय हेतु किसानों से अधिक से अधिक संख्या में 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन कराने की अपील की है, ताकि उन्हें उनकी उपज की अधिक कीमत प्राप्त हो सके।
मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।