मध्य प्रदेश के सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया में संशोधन
Government Residential Sports School (जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक सीहोर में स्थित है) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। अब एक संशोधन जारी हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 31 मई 2024 है।
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल का जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
श्री आलोक खरे, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश के नाम जारी निर्देश पत्र में लिखा है कि, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के अधीनस्थ संचालित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रो को प्रवेश की कार्यवाही की जानी हैं। अभ्यार्थीयों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31.05.2024 तक एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर करना होगा। प्रवेश हेतु अनिवार्य अर्हताए, प्रवेश हेतु चयन प्रकिया एवं छात्रों के लिए दिशा निर्देश उपलब्ध है। अतः आप अपने अधीनस्थ शिक्षण संस्थाओं को इस संबंध में निर्देशित करें एवं अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें जिससे कि प्रदेशभर के सभी इच्छुक खिलाड़ी छात्रों को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस खेलकूद संस्थान में प्रवेश प्रकिया में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सके।
Madhya Pradesh Government Residential Sports School Online Application Sirect Link
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। कृपया अपने जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करें। आपकी सुविधा के लिए हम ऑनलाइन एप्लीकेशन की डायरेक्ट लिंक संलग्न कर रहे हैं। कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एमपी एजुकेशन पोर्टल पर ” शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर मध्य प्रदेश” डिस्प्ले हो जाएगा। इसमें सभी प्रकार की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।