GFMS PORTAL – अतिथि शिक्षकों हेतु eKYC, Adhaar एवं Samagra ID डायरेक्ट लिंक
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों की eKYC, Adhaar एवं Samagra ID के लिए आवश्यक सूचना और दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अतिथि शिक्षकों की सुविधा के लिए सबकी डायरेक्ट लिंक इसी समाचार में उपलब्ध है।
मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अति आवश्यक सूचना
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचलनालय, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा जारी आवश्यक सूचना में लिखा है कि, शैक्षणिक सत्र 2025-26 मे माह मई 2025 के प्रथम सप्ताह मे अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत आवेदकों की प्रोफाईल अपडेशन का कार्य प्रारम्भ किया जाना सम्भावित है। इस हेतु समस्त आवदेकों का समग्र आईडी से ई-केवाईसी होना अनिवार्य है, बिना समग्र ई-केवाईसी के आवेदकों का स्कोर कार्ड जनरेट नही होगा। इस हेतु सभी आवेदकों से निम्नानुसार कार्यवाही अपेक्षित है।
1- मध्य प्रदेश के निवासी उपलब्ध समग्र सदस्य आईडी को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए नीचे दी गई लिंक का उपयोग करें:-
मध्य प्रदेश से बाहर के आवेदकों हेतु भी समग्र आईडी जनरेट करने की सुविधा समग्र पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आवेदक तत्काल समग्र आईडी समग्रपोर्टल से जनरेट कर सकेगे।
2- अन्य राज्य के निवासी समग्र आईडी हेतु दी गई लिंक का प्रयोग कर आवेदन करें।
अन्य राज्य के निवासी दी गई लिंक का प्रयोग कर ई-केवाईसी करें।
https://samagra.gov.in/Citizen/Pages/NRReeKYC.aspx
उक्त कार्यवाही दिनांक 30.04.2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।