BHOPAL NEWS – भाभा कॉलेज प्रिंसिपल, रतलाम कॉलेज वाइस प्रिंसिपल, CBI का दूसरा इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सीबीआई दिल्ली के आंटी करप्शन ब्यूरो ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला में रिश्वत देकर क्लीन चिट प्राप्त करने वाले भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी, रतलाम नर्सिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को गिरफ्तार कर लिया है।
MP NEWS – सीबीआई रिश्वतखोरी मामले में टोटल 12 गिरफ्तार
सीबीआई की विजिलेंस टीम ने पिछले दो दिनों में टोटल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो सीबीआई इंस्पेक्टर (राहुल राज एवं सुशील मजोकर), मलय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन सहित जिन्होंने सीबीआई अधिकारियों और नर्सिंग कॉलेज संचालकों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। विजिलेंस टीम ने नर्सिंग घोटाले में रिश्वत के आरोपी बनाए गए सीबीआई के दो निरीक्षक समेत 13 आरोपियों में से 12 को सोमवार तक अदालत में पेश कर दिया। कोर्ट ने इन्हें 29 तारीख तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया है।
भ्रष्टाचार की जांच में भ्रष्टाचार
मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है। सैकड़ो फर्जी नर्सिंग कॉलेज का संचालन सामने आने के बाद हाई कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच की जा रही है। हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को जांच के लिए नियुक्त किया गया है। आज सीबीआई दिल्ली की एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार की जांच में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा कर दिया।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।