तेल के नाम पर ठगी: बंगाल के झोलाछाप डॉक्टरों का MP में आतंक, घुटनों के दर्द से छुटकारा दिलाने के नाम पर ऐंठे रुपये


कुमार इंदर, जबलपुर। अब तक ग्रामीण इलाकों में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने शहरी क्षेत्र में पकड़ मजबूत कर ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप और नटवरलाल डॉक्टरों ने अपना डेरा डाल रखा है। ये फर्जी डॉक्टर आए दिन इलाज के नाम पर मरीजों से हजारों और लाखों रुपयों की ठगी करने के मामले भी सामने आते रहते हैं, बावजूद इसके लोग इनके झांसे में आसानी से फंसते जा रहे हैं।

ताजा मामला रांझी थाना इलाके के गोकलपुर क्षेत्र में रहने वाले असलम खान का है। असलम खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बंगाल के रहने वाले दो जालसाजों ने खुद को डॉक्टर बताया और उनके घुटने पर तेल लगाकर राहत दिलाने का झांसा दिया। जालसाजों के झांसे में आकर असलम खान ने हजारों की नगदी गवां दी, जब उन्हें खुद के लुटने का एहसास हुआ तब जाकर मामला पुलिस थाने तक पहुंचा।

ये भी पढ़ें: एमपी स्वास्थ्य विभाग में एक और फर्जीवाड़ा: 10 साल तक फर्जी ड्रेसर बनकर करता रहा नौकरी, कोषालय-CMHO ऑफिस से मिला था फेक यूनिक कोड, ऐसे हुआ खुलासा

पश्चिम बंगाल के रहने वाले दो जालसाज झोलाछाप डॉक्टरों को पुलिस ने शहर के एक लॉज से गिरफ्तार किया है। पुलिस को खबर मिली थी कि इलाज के नाम पर ठगी करने वाले दोनों डॉक्टर नया मोहल्ला इलाके के कैपिटल लॉज में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कैपिटल लॉज की तलाशी ली तो लोगों के साथ ठगी करने वाले दोनों झोलाछाप डॉक्टर कमरों में छुपे मिले। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में लगी भीषण आग: ड्रिप निकालकर भागते नजर आए मरीज, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

यूं तो जबलपुर में बंगाली डॉक्टरों का हमेशा से ही आना-जाना रहा है, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही है, उसने इन बंगाली डॉक्टरों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के नाम पर ये बंगाली डॉक्टर खुलकर ठगी पर उतारू हो गए हैं। जबलपुर में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इन फर्जी डॉक्टरों के अड्डे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *