जिला अस्पताल में लगी भीषण आग: ड्रिप निकालकर भागते नजर आए मरीज, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड टीम
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिससे हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई। कई मरीज ड्रिप खींचकर भागते नजर आए। वहीं परिजन अपने अपने मरीजों को लेकर भागते दिखाई दिए। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिला हॉस्पिटल की मेन ओटी के बाहर वाले रूम में यह हादसा हुआ। ओटी पैनल में लगी आग सर्जिकल वार्ड तक जा पहुंची। चिंगारी उठता देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। कई मरीज अपनी ड्रिप खींचकर भागते दिखाई दिए।
वहीं परिजन अस्पताल में भर्ती अपने अपने मरीजों को लेकर बाहर निकले। घटना की जानकारी दमकल विभाग की दो गई, लेकिन सूचना के 15 मिनट के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही इस घटना में कोई हताहत नहीं नहीं हुआ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H