BHOPAL NEWS – बिजली कंपनी का मेंटेनेंस घोटाला, एक युवक की मौत, 10 घरों में करंट


कुछ घोटाले ऐसे होते हैं जिनके कारण लोगों की मृत्यु हो जाती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के संजय नगर में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस घोटाले के कारण एक युवक की मौत हो गई। 10 घरों में करंट फैल गया। इसके कारण इलाके के लोगों में आक्रोश है। 

पहले भी कई बार करंट फैल चुका है

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के संजय नगर में मंगलवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग के डीपी में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे करीब 10 से ज्यादा घरों में करंट फैल गया। इस दौरान सतीश ककोटे (25) नाम के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी गुस्सा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहली बार ऐसी घटना नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार घरों में करंट फैलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन बिजली कंपनी की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

घर से निकल रहा था, दरवाजे को छूते ही मौत हो गई

भाई रामू ककोटे ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जब सतीश अपने घर से बाहर निकल रहा था। उसने दरवाजा पकड़ा तो जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सतीश के घर के टीवी, पंखे और कूलर भी जल गए। कई अन्य घरों में भी इसी तरह का नुकसान हुआ है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि घटना डीपी में फॉल्ट के कारण हुई है। 

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ

इलाके के शफीक रहमान ने बताया कि इससे पहले भी चार बार ऐसे ही हादसे हो चुके हैं। कई बार शिकायत के बाद भी केवल दिखावटी मरम्मत होती है। इससे पहले कई बार खंबे से करंट लगकर गाय, भैंस और बकरी भी मार चुकी हैं। मोहम्मद इरशाद ने भी बताया कि उनके घर समेत करीब पांच-छह घरों में टीवी, फ्रिज और पंखे खराब हो गए हैं। वार्ड-11 के पूर्व पार्षद मेवालाल केनर्जी ने कहा कि घटना की पूरी जिम्मेदारी एमपीईबी की है। क्षेत्र में हमेशा डीपी में आग लगती रहती है। कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। अधिकारियों की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई, ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

भोपाल से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *