मंगलनाथ मंदिर के कर्मचारी ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार


मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर (Mangalnath Temple) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक श्रद्धालु को मंदिर के कर्मचारी ने सरेआम थप्पड़ (Slapped) मार दिया, वह भी परिवार के सामने। पीड़ित कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में कार्यरत अधिकारी हैं। 

भात पूजा करवाने के लिए दिल्ली से आए थे

सुमित कुमार (Sumit Kumar) नाम के एक अधिकारी अपने परिवार के साथ भात पूजा (Bhat Puja) कराने पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी, बच्चा और बुजुर्ग माता-पिता भी मौजूद थे। पूजा की रसीद कटवाने के बाद जब वे गर्भगृह (Sanctum Sanctorum) में प्रवेश कर रहे थे, तभी वहां मौजूद मंदिर कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर (Omprakash Thakur) ने उन्हें रोका। देखते ही देखते उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारी ने अधिकारी को परिवार के सामने थप्पड़ मार दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

रसीद के बावजूद अधिकारी को गर्भगृह से निकाला

पीड़ित सुमित कुमार ने बताया कि उन्होंने नियमों के अनुसार पूजा की रसीद ली थी, लेकिन उन्हें जबरदस्ती गर्भगृह से बाहर निकाल दिया गया। विरोध करने पर कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। फरवरी 2022 में मंदिर परिसर में एक अन्य कर्मचारी के साथ विवाद के दौरान उसने झगड़ा किया था, जिसके बाद उसे हटाया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद उसे फिर से बहाल कर दिया गया। मंदिर प्रबंधक केके पाठक (KK Pathak) ने बताया कि घटना की रिपोर्ट कलेक्टर (Collector) को भेज दी गई है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *