बाइक सर्विस सेंटर के महिला कर्मचारी की दबंगईः कंपनी से पैसे की रिकवरी करने आए कर्मचारी से की मारपीट, Video वायरल
देव चौहान, मंडीदीप। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों युवकों के ही नहीं बल्कि युवतियों के भी हौसले बुलंद हैं। दबंगई से लेकर मारपीट और दादागिरी (Assault and Bullying) दिखाने में महिलाएं बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर मंडीदीप से देखने को मिला। जहां एक युवती ने व्यापारियों के साथ मारपीट की।
क्या है मामला
मंडीदीप थाना क्षेत्र स्थित एक बाइक और स्कूटी रिपेयर सर्विस सेंटर पर एक महिला कर्मचारी की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस महिला कर्मचारी ने कंपनी से बकाया राशि की वसूली के लिए पहुंचे एक कर्मचारी और व्यापारी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, महिला का अन्य लोगों के साथ भी मारपीट और अभद्रता करते हुए का वीडियो सामने आया है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिसकर्मी के सामने भी वो दबंगई दिखाती हुई नजर आ रही है। मामले को लेकर पीड़ित लोगों ने मंडीदीप थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने युवती और मालिक रीतेश विश्वकर्मा पर मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।
व्यापारी ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि, जब बकाया पैसे लेने पहुंचे तो महिला ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि जब भी व्यापारी महिला से पैसे लेने आते हैं, महिला यही करती है। भोपाल से आए ऑयल कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव ने बताया कि, ऑटोमोबाइल मॉकटेल शॉप में अक्टूबर नवंबर में इंडियन ऑयल सप्लाई किया था। जिसकी कीमत 31,700 रुपए थी। जिसके बाद से पैसों के लिए यहां पर चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन पेमेंट अब तक नहीं हो पाई है। पीड़ित ने कहा कि, इसी पेमेंट के सिलसिले में एक बार फिर आज आया, लेकिन महिला ने मारपीट कर गाली गलौज की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H