MP POLITICS : उमंग सिंघार ने एक बार फिर उठाई विधानसभा की कार्यवाही LIVE दिखाने की मांग, कहा- यह जनता का संवैधानिक अधिकार
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर विधानसभा की कार्यवाही को लाइव टेलीकास्ट करने की मांग उठाई है। सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एक जिम्मेदार मांग की है। जब देश की संसद और कई राज्यों की विधानसभाओं की कार्यवाही जनता के सामने LIVE दिखाई जाती है, तो मध्यप्रदेश की विधानसभा अब भी पर्दे के पीछे क्यों है? क्या सरकार को डर है कि अगर कार्यवाही का सीधा प्रसारण हुआ तो जनता जान जाएगी – कौन जनहित की बात करता है, कौन सवाल पूछता है, और कौन सवालों के जवाब देने से बचता है?
READ MORE: MP में प्रमोशन से खुलेगा नौकरियों का रास्ता, खाली होंगी दो लाख से ज्यादा पोस्ट, फिर इन पर होगी नई भर्तियां
विधानसभा जनता की उम्मीदों का मंदिर
सिंघार ने आगे लिखा कि विधानसभा जनता की उम्मीदों का मंदिर है। यहां जो भी कहा जाता है, वह जनता के नाम पर कहा जाता है – फिर उस पर जनता की नज़र क्यों न हो? जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनका चुना हुआ विधायक उनके मुद्दों को कितनी गंभीरता से उठाता है। संसद की तरह MP विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण हो। यह कोई सुविधा नहीं, जनता का संवैधानिक अधिकार है।
READ MORE: संघ के नक्शे कदम पर एमपी कांग्रेसः प्रभारी की जिम्मेदारी बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र में रुकने और रात्रि विश्राम के निर्देश
लोगों को पता होना चाहिए जनप्रतिनिधि क्या बोल रहे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सदन के अंदर जनता के चुने गए जनप्रतिनिधि क्या बोल रहे हैं और उनकी आवाज उठा रहे हैं या नहीं यह जानना सबका अधिकार है, लेकिन मध्य प्रदेश में विधानसभा की लाइव कार्यवाही नहीं होती। जिसकी वजह से लोग दूसरे पक्ष को जानने से अंजान रह जाते है। इसलिए विधानसभा में होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H