SCINDIA के गुना में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कांग्रेस ने कलेक्टर एसपी को फेल बताया


केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन क्षेत्र गुना में हनुमान जयंती की रात से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। आज पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। कार्यकर्ता हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने इस मामले में गुना के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लो और चौथी टेस्ट में फेल बताते हुए, दोनों पदों पर अधिकारियों को बदलने की मांग की है।

GUNA शहर में तीसरे दिन भी माहौल तनाव भरा

गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस पर हुई पथराव की घटना के तीसरे दिन भी माहौल तनाव भरा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सोमवार को सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता उस गली में जाने लगे, जहां विवाद हुआ था। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इधर, आईजी अरविंद सक्सेना और DIG अमित सांघी गुना पहुंचे। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक ली।

बता दें कि हनुमान जयंती पर शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला गया। आगे-आगे डीजे चल रहा था और उसके पीछे युवा नाचते हुए चल रहे थे। यह जुलूस देर शाम लगभग 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में पहुंचा। कर्नलगंज इलाके में जुलूस पर पत्थर फेंका गया। पत्थर फेंकने के बाद हालत बिगड़ गए। दोनों तरफ से पथराव होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। इस मामले में FIR के बाद 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन की मांग

आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सोमवार को प्रदर्शन कर रहे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर जमा थे। काफी देर नारेबाजी के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार सभी लोग कलेक्ट्रेट की ओर जाने लगे। इसी दौरान कुछ युवाओं ने कहा कि वह ज्ञापन देने नहीं आए हैं। ये कार्यकर्ता मुख्य जुलूस से अलग होकर हाट रोड तरफ निकल गए। जैसे ही ये लोग जगत दर्शन के सामने पहुंचे, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस भेज दिया।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा

इसके बाद ये कार्यकर्ता जगदीश कॉलोनी होते हुए प्रताप छात्रावास तरफ से कर्नलगंज के लिए निकलने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन्हें वहां से खदेड़ा। कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए।

इसके बाद एक बार फिर सभी एकजुट होकर हनुमान चौराहा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जाम लगाने की कोशिश की। इसी बीच मुख्य जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।

मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *