‘किसी का भी बेटा हो सख्त कार्रवाई होगी’, BJP विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के मामले पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, देवास माता मंदिर में पुजारी से की थी अभद्रता
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के काफिले के साथ रात 1 बजे देवास के टेकरी मंदिर पहुंचकर पट खुलवाने और पुजारी के साथ मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। विधायक पुत्र की इस हरकत ने उसकी और उनके विधायक पिता की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसे लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। वहीं इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
READ MORE: देवास माता मंदिर में पुजारी से अभद्रता: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर भड़का मठ मंदिर पुजारी संगठन, तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी की मांग
किसी का भी बेटा हो सख्त कार्रवाई होगी- वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने घटना को लेकर मीडिया के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ‘कोई का भी बेटा हो, किसी ने ये अधिकार नहीं दिया कि आप इस प्रकार की किसी भी तरह की घटना दुर्घटना करेंगे। प्रशासन उसकी जांच कर रहा है, कोई भी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार की आधी रात को अपने साथियों के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचा था। घटनाक्रम रात करीब एक बजे का है। जहां विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा था। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
नीमच जैन मुनियों पर हुए हमले पर शर्मा ने कही ये बात
वहीं नीमच में मंदिर पर विश्राम कर रहे हैं जैन मुनियों पर हुए हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज के ऐसे अपराधी प्रवत्ति के जो लोग हैं, किसी ने भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का काम किया है, जैन मुनियों से लेकर सभी समाजों के संतों के प्रति हम सब की श्रध्दा और आस्था है। जैन समाज के मुनि तपस्या और बलिदान के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रति किसी ने दुर्भावना की बात की है तो वो छोड़ा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, कड़ी से कड़ी कार्रवाई तो होगी ही, ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H