MANIT के छात्रों की अचानक बिगड़ी तबीयत: कई छात्र-छात्राएं बेसुध अवस्था में मिले, अस्पताल में इलाज जारी
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मैनिट में छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद कई छात्र बेसुध अवस्था मिले। घटना के बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रबंधन ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, मैनिट (मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में फूड प्वाइजनिंग की वजह से छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। कई छात्र-छात्राएं बेसुध अवस्था में मिले। घटना की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
छात्रों ने बताया कि मैनिट में खराब क्वालिटी का खाना परोसा जा रहा है। पुराना खाना होने की वजह से तबीयत बिगड़ी है। हालांकि इस मामले में अब तक मैनिट प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं है। फिलहाल छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H