NDDB और MPCDF के मध्य हुआ MoU: सीएम डॉ मोहन बोले- मेरे घर की आय भी दुग्ध उत्पादन, एनडीडीबी के चेयरमैन ने कही ये बात


शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश सरकार के बीच MoU पर साइन हुआ। प्रदेश में 5500 से अधिक समितियां बनाई जाएगी। दूध बिक्री को बढ़ाया जाएगा। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेरे खुद के घर की आय भी दुग्ध उत्पादन है। 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कामधेनु पशुपालन योजना लॉन्च कर रह है। पशुपालन के लिए हम अनुदान देंगे। कृषि विकास दर पर हमारी अलग पहचान बनी है। अभी 9 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन है, इसे 20 प्रतिशत तक हमें करना है। गाय के दूध के मामले में लोग दूध नहीं खरीदते सिर्फ फैट वाला दूध खरीदते थे, तो गौपालन कैसा बढ़ेगा। सरकार अब डंके की चोट पर गाय का दूध खरीदेगी।

रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मलेन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। जहां सी.पी.पी.पी के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप ओर पैक्स घाट पिपरिया के साथ पूसा बासमती धान प्रोक्योरमेंट का MoU साइन हुआ। पैक्स व्यवसाय के लिए स्वीकृत ऋण पत्र दिए गए। किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंडल द्वारा पैक्स मेहड़वानी को कोदो कुटकी प्लांट के लिए 60 लाख का ऋण वितरण किया गया। राष्ट्रीय सरकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांव को सुपर मार्केट के लिए 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘ISI’ वाले पोस्ट पर पॉलिटिक्स: वीडी शर्मा बोले- देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं दिग्विजय, गुना हिंसा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं ये बात

NDDB के चेयरमैन ने कही ये बात

इस अनुबंध को लेकर NDDB के चेयरमैन निमेष शाह ने कहा कि दुग्ध महासंघ के कुशल संचालन की जिम्मेदारी एनडीडीबी को दी जा रही है। मध्य प्रदेश दुग्ध उत्पादक महासंघ और एनडीडीबी के बीच एक अनुबंध हो रहा है। दुग्ध सहकारी समितियों के गठन के जरिए क्षेत्र का विस्तार करना, किसानों को इकट्ठा कर उन्हें प्रशिक्षित करना, दुग्ध संग्रहण प्रसंस्करण में विभिन्न तरह के उपाय किए जाएंगे। उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर का अच्छे से इस्तेमाल करेंगे और पूरी चेन को डिजिटाइज करेंगे।

बायोगैस, गोबर प्रबंधन और जैविक खेती को देंगे बढ़ावा- निमेष शाह

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के श्वेत क्रांति 2.0 के लिए मध्य प्रदेश बहुत महत्वपूर्ण राज्य है, जिसके माध्यम से सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार सृजन और महिला सशक्तिकरण किया जाना है। इस योजना के तहत हमने कुछ लक्ष्य तय किए हैं, जिनमें सहकारी संस्थाओं द्वारा दूध संकलन 12 लाख से 24 लाख तक ले जाएंगे। राज्य में संस्थाओं के डेयरी प्लांट की क्षमता को 18 से 30 लाख तक बढ़ाएंगे। पशु प्रजनन पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्पादकता में वृद्धि करेंगे। बायोगैस और गोबर प्रबंधन और जैविक खेती को बढ़ावा देंगे।

ये भी पढ़ें: ‘धीरेंद्र शास्त्री BJP के हिंदुत्व ब्रांड एंबेसडर…,’ सामना में बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर निशाना, लिखा- कुछ लोग चाहते नरसंहार हो

वीडी शर्मा बोले- एमपी के विकास को मिलेगा नया आयाम

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह अनुबंध दूध के आंदोलन में नई क्रांति लेकर आएगा। पैक्स को एम पैक्स में तब्दील कर एक नया प्रयोग देश मे किया गया है। केंद्र के निर्देशों का हमने शत प्रतिशत पालन किया है। गांव की इकोनॉमी शहर के रोजगार पर हमने काम किया है। वहीं खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी के विकास को नया आयाम मिलेगा। इस प्रयास की एमपी में बहुत पहले से जरूरत थी। गुजरात में इसके बहुत अच्छे प्रयोग हुए है। एमपी के दुध संघ को ताकत देने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश को नई सौगात दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *