VIDEO VIRAL होने के बाद मंत्री ने शिवपुरी में CEO को सस्पेंड करवाया, पढ़िए Bhopal Samachar


मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल शिवपुरी जिले के दौरे के समय एक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भड़क गए। इस दौरान उन्होंने शासकीय अधिकारी के प्रति आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग किया। यह वीडियो वायरल हो गया। इस बात से नाराज पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सस्पेंड करवा दिया। 

MP वृक्षारोपण के कारण पंचायत अधिकारी सस्पेंड

शोभा निकुम, अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा जारी किए गए आदेश दिनांक 11/04/2025, क्रमांक -4-47/2807055/2025/चि-5/22/स्था. में लिखा है कि, श्री गिर्राज शर्मा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पोहरी (मूल पदस्थापना मु.का.अ. ज.पं. शिवपुरी) (मूल पद विकासखण्ड अधिकारी) के पद पर पदस्थ पर रहते हुए दिनांक 10 अप्रैल 2025 को माननीय मंत्री जी (श्री प्रहलाद सिंह पटेल) के शिवपुरी जिले के भ्रमण के दौरान “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अलावा श्री शर्मा द्वारा बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम/अनुमति के विभागीय गाइडलाइन के विरूद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जबकि 20 जून के बाद वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। 

इनके द्वारा आमजन को गुमराह कर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया व मीडिया में गलत संदेश प्रसारण कराये जाने से विभागीय छवि धूमिल होने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल नियत किया जाता है।

पंचायत मंत्री ने CEO से क्या कहा – VIDEO

वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पंचायत मंत्री, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकर्ता अधिकारी से कह रहे हैं, ” इससे पता चलता है तुम साले नौटंकी करने वाले लोग हो।”

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *