JABALPUR NEWS – स्कूल बस में छात्रा के पिता को कुचल दिया, मौके पर ही मौत


मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल बस ने अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। इसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जबलपुर रेफर किया गया है।

मझौली बाईपास अंडरब्रिज के पास की घटना

सिहोरा थानांतर्गत मझौली बाईपास के अंडरब्रिज के पास सुबह दस बजे करीब सुरेंद्र कुमार पांडे 44 वर्ष अपनी पुत्री श्रुति पांडे ग्राम पटुरिया थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी को परीक्षा दिलाने जबलपुर जा रहे थे, तभी मारथोमा स्कूल की निजी बस के चालक ने तेज रफ्तार से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गिर कर बस के पहिये के नीचे आ गया और मौके पर ही बेटी के आंखों के सामने पिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई। जबकि मृतक की पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं जिसे सिहोरा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर की गया है। पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त किया है। मृतक के गृह ग्राम में शोक की लहर है। 

बेटी के सामने हुई पिता की मृत्यु

मझोली बायपास के ब्रिज के नीचे हुई इस हृदयविदारक हादसे से हर कोई सहम गया। बेटी की आंखों के सामने ही पिता की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि मृतक की बेटी भी गंभीर रूप से घायल है। पिता की मृत्यु को देखकर बेटी गहरे सदमे में है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि बाइक से भिड़ंत के बाद बस सीसे तक फूट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दी है। 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *